स्वास्थ्य के मामले में नीतीश सरकार नहीं बर्दाश्त करेगी लापरवाही : डॉ. विनय
1 min read
स्वास्थ्य के मामले में नीतीश सरकार नहीं बर्दाश्त करेगी लापरवाही : डॉ. विनय
बेनीपुर। धरती पर अस्पताल मंदिर का दूसरा रूप तथा चिकित्सक को दूसरे ईश्वर के रूप में माना जाता है। उक्त बातें स्थानीय विधायक डॉ. विनाय कुमार चौधरी ने बुधवार को अनुमंडल अस्पताल को निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों एवं उपस्थित डाक्टर को संबोधित करते हुए कहा। उन्होेंने कहा कि नीतीश सरकार का स्पष्ट मानना है कि आमजनों की अपेक्षाओं को पूरा करना सत्ता और शासन का नैतिक दायित्व है। सरकार अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मियों से आवश्यक दवाओं का भंडारण, जेनरेटर, एक्स-रे आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा सर्जिकल वार्ड, गायनोकॉलोजी, शिशु विभाग सहित सभी विभागों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक निर्देश दिए। कुपोषण वार्ड की स्थिति को देख कर विधायक डॉ. चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन के समक्ष अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कुपोषण जैसे आवश्यक विभाग की यह स्थिति बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
जिसपर वहां उपस्थित अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि 24 से 48 घंटे में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से ठीक कर लिया जाएगा। बिधायक डॉ. चौधरी ने अस्पतालों की जिम्मेदारियो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव तथा सुदूर देहाती क्षेत्रों से जरूरतमंद जिस आशा और विश्वास की भावना से यहां पहुंचते है उनकी अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने के लिए अधिकारी तथा कर्मी तत्पर रहें। निरीक्षण के दौरान डा. कीर्ति रंजन, डा. प्रभाष कुमार, अमित कुमार राय बिट्टू, धनंजय झा, राम उदगार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।