विद्यार्थी परिषद का अनोखा पहल शिविर से छात्राओ का होगा व्यक्तिगत निर्माण व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव :- डॉ.आभा*
1 min read
*सात दिवसीय सर्जना निखार शिविर आज हुआ संपन्न*
*विद्यार्थी परिषद का अनोखा पहल शिविर से छात्राओ का होगा व्यक्तिगत निर्माण व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव :- डॉ.आभा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सात दिवसीय सर्जना निखार शिविर आज संपन्न हुआ। समापन समारोह का प्रारंभ परिषद गीत से हुआ परिषद गीत एस.बी. महाविद्यालय के कॉलेज मंत्री मोनिका कुमारी ने गाई वहीं मंच संचालन अंजली तिवारी ने किया। इसके बाद महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आभा सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लतिका वर्मा, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भुवन पांडेय ,नगर मंत्री हिमांशु रंजन एवं कॉलेज अध्यक्ष लवली कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता राज ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आभा सिंह ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से छात्राओं में एक आत्म बल मिला होगा अपने आप को प्रदर्शन करने का अपने अंदर के छिपे हुए कलाओं को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत करने का नई सीख मिली होगी
विद्यार्थी परिषद को धन्यवाद देना चाहती हुँ कि इस तरह के कार्यक्रम करा कर छात्राओं का व्यक्तिगत निर्माण कर रहे है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव हो सकता है। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ अमरेंद्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग ली हुई सभी प्रतिभागियों को मैं उज्जवल भविष्य का शुभकामना देता हूं और सभी से पुनः एक बार बताना चाहता हूं कि आपके अंदर छिपी हुई कलाओं को अगर प्रस्तुत करना है तो विद्यार्थी परिषद एक अच्छा प्लेटफार्म बन सकता है। वहीं डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम हर समर वेकेशन में होना चाहिए ताकि छात्राओं को और ही आत्म निर्भर बनाया जा सके। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का छोटू सिंह ने बताया की आज किसी भी क्षेत्र में जाइए सबसे ऊपरी पायदान पर कोई खड़ा है तो वह नारी है आज के समय में कोई ऐसी नारी नहीं है जो हम सभी के तुलना में कम है। जिला संयोजक भुवन पांडेय ने बताया की इस बार का प्रशिक्षण सात दिवसीय ही था हो सकता है काफी-कुछ छुट गया होगा लेकिन अगले बार के प्रशिक्षण वृहद स्तर पर किया जाएगा कम-से-कम 1 महीना का हो ऐसा प्रयास किया जा रहा। नगर मंत्री हिमांशु रंजन ने छात्राओ को कहा जब तक आप आत्मनिर्भर नही बनीएगा तब तक आप खुद के कला को उभार नही सकती है इसलिए आत्मनिर्भर बनीए और हर चुनौतीयो से लड़ने के लिए तैयार रहीए। इसके बाद सभी प्रतिभागी अपनी सीखी हुई काला को प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज अध्यक्ष लवली कुमारी ने की। कार्यक्रम प्रशिक्षण देने वाले में मेहंदी के प्रियंका मैम नृत्य के विकास सर गायन के मोहित सर थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंकिता राज,अंजलि तिवारी,लवली कुमारी, श्वेता कुमारी,अंजली कुमारी, बंटी कुमारी, मोनिका कुमारी, दीप्ति कुमारी,समीक्षा कुमारी, काजल कुमारी, रितु कुमारी,आदित्य कुमारी, दीप्ति कुमारी, आदित्य , दीपिका अन्य कार्यकर्ता का योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्वविद्यालय संयोजक राज पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज चौधरी, चंदन कुमार नगर सह मंत्री अक्षत पांडे, संस्कार मिश्रा गोलू कुमार, अभिषेक कुमार ,रितेश कुमार, आशुतोष सिंह ,अनूप सिंह, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे