अधिवक्ता भवन में दावते इफ्तार का आयोजन
1 min read
अधिवक्ता भवन में दावते इफ्तार का आयोजन
दरभंगा। रमजान के मौके पर वकालतखाना भवन में बुधवार को दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने अमन और शांति की दुआ मांगी। इसके माध्यम से भाईचारे और सदभावना का संदेश दिया। इस पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब का अद्भूत नजारा दिखा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस बर्ष भी आयोजन किया गया। कोविड काल के बाद पुन: यह आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा,एडीजे हमबीर सिंह बघेल, संपत कुमार, विनयशंकर, अनायत करीम, जावेद आलम, प्रभात कृष्ण, उदय प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह, न्यायिक पदाधिकारी अकरम, करुणानिधि आर्य, गौतम कुमार, संदीप कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, तान्या पटेल, मनीषा कुमारी, नेहा निहारिका, अश्विनी कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा,अंबर इमाम हासमी सहित अन्य वकीलों ने सिरकत की। जिला जज श्री मिश्रा ने कहा कि माह-ए-रमजान एकता और भाईचारगी की सिख देता है। हमें मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारे का माहौल बनता है।
इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। रमजान का महीना पाक महीना है। हम सभी लोग ईद पर्व को मिल-जुलकर यादगार बनावें।