चोरों की नजर पुलों पर, बिहार में एक और लोहे का पुल चोरी!, रोहतास के बाद अब जहानाबाद में घटना
1 min read
चोरों की नजर पुलों पर, बिहार में एक और लोहे का पुल चोरी!, रोहतास के बाद अब जहानाबाद में
पटना: बिहार में नदी नालों पर बने लोहे की पुल पुलिया पर माफियाओं और चोरों की नजर लगी है. बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज में सोन नहर पर बने लोहे के पुल चोरी का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि जहानाबाद में नालंदा और जहानाबाद जिले को जोड़ने वाली लोहे की पुल को चोर दिन प्रतिदिन काटकर ले जा रहे है और विभाग एवं प्रशासन अंजान बना है.
दरअसल दरधा नदी पर ब्रिटिश काल के शासनकाल में ही लोहे के पुल का निर्माण कराया गया था. जिससे लोग आवागमन करते थे. लेकिन बीते कुछ दिन पूर्व उस पुल की हालत जर्जर हो गई. जिसके बाद विभाग के द्वारा उस पुल को अयोग्य घोषित कर दिया था और इसके जगह पर करोड़ो रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण कराया गया. ब्रिटिश काल के शासन में जिस पुल का निर्माण कराया गया था यह लोहे का पुल है.
विभाग के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज लोहे के पुल को चोर द्वारा काट-काटकर बेचा जा रहा है और पुल को काटकर बेचने की जो रफ़्तार है. अगर समय रहते कोई ठोस कारवाई नही हुई तो धीरे-धीरे लोहे के पुराने पुल का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. इधर घोसी विधायक रामबली प्रसाद यादव व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुल के लोहे को विभाग नीलाम किया जाये तो सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता है.
विधायक रामबली प्रसाद यादव व स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक विभाग के पदाधिकारी की उदासीनता के कारण आज पुल के लोहे को चोरों द्वारा काट-काटकर बेचा जा रहा है. वहीं विधायक ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी की घटना विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी के मिलीभगत से हो रही है. इस वाबत पथ निर्माण के अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहें है.