JIO ने बंद कर दिये अपने सबसे सस्ते प्लान, करोड़ों यूजर्स को झटका…
1 min read
Reliance Jio, Jio Phone, Jio Recharge, Jio Plans, Jio Cheapest Plans, Jio Best Plan: रिलायंस जियो ने अपने दो सबसे सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है. ये प्लान 49 और 69 रुपये के हैं और दोनों ही प्लान प्रीपेड हैं. ये दोनों प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए थे.
बता दें कि इन दोनों प्लान को इसी साल फरवरी में कंपनी ने जारी किया था और अब महज छह महीने के भीतर इसे बंद कर दिया है. ये प्लान अब रिलायंस जियो की वेबसाइट से हटा लिये गए हैं. इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स अब इनका रिचार्ज नहीं करा पाएंगे. रिलायंस जियो ने इन्हें शॉर्ट टर्म प्लान नाम दिया था. इनका इस्तेमाल वो यूजर्स कर पाते थे जिन्हें सस्ते प्लान की तलाश हो.