*🚨नवनिर्मित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जलभरी
1 min read
*🚨नवनिर्मित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जलभरी।*
*🌹भोजपुरिया माटी न्यूज़ मशरक, सारण (बिहार)*
*(सारण)गरखा प्रखंड के कोठियां-नरांव अवस्थित नवनिर्मित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जलभरी का कार्यक्रम किया गया।*
*आचार्य विवेकानन्द तिवारी के देखरेख में धनौरा के गरीबनाथ मंदिर से बैंड बाजा के साथ रसुलपुर डुमरी अड्डा होते हुए गंगा घाट पर सैकड़ों नर-नारियों ने गंगा में स्नान कर कलश यात्रा निकाली।*
*बाबा गरीबनाथ मंदिर का भव्य मंदिर पिछले दो साल पहले ग्रामीणों के सहयोग से बनकर तैयार हुआ और दोनों साल रूद्र महायज्ञ एवं मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डेट तय किया गया लेकिन कोरोना महाबिमारी एवं लौकडाउन के कारण महायज्ञ का पुर्व निर्धारित तिथि स्थगित करना पड़ा।*
*पुनः ग्रामीणों ने एक आवश्यक बैठक कर यह निर्णय लिया कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण विधि विधान से लौक डाउन एवं सामाजिक दुरी का ध्यान में रखते हुए का शिव- पार्वती पंच परिवार का स्थापना किया जाए क्योंकि बाबा भोलेनाथ इस माहौल में महायज्ञ एवं विशाल कार्यक्रम मंजुर नहीं है।*
*जलभरी कार्यक्रम में आचार्य विवेकानन्द तिवारी, नंदकिशोर तिवारी, रमेश तिवारी शास्त्री,सोनू तिवारी, बौद्धिक तारकेश्वर पांडेय शास्त्री, नंदकिशोर ओझा, चंदेश्वर उपाध्याय, मुख्य जजमान रिंटु सिंह,मधु देवी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, शैलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, सतेन्द्र सिंह, शंकर कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह,बालजीत सिंह, दीनबंधु सिंह,मीता सिंह, राजेश सिंह, दीपक सिंह धरमशीला देवी, रूक्मिणी देवी, प्रेमा देवी, शांति देवी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, स्वेता कुमारी मुख्य रूप से सामिल हुए।*