कन्या विवाह मे परिजनों को सामग्री देते समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह
1 min read
कन्या के विवाह में बड़े भाई की तरह करता रहूंगा मदद -धर्मेंद्र सिंह
कन्या विवाह मे परिजनों को सामग्री देते समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह
सदर प्रखंड के मानूपुर नया बिन टोली जहां लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा घर है वहां कि लोग सभी मिलकर एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ रहते हैं बिन टोली के रहने वाले शत्रुघन राम अपने भतीजी सीमा कुमारी का विवाह कर रहे हैं सीमा कुमारी का पिता बचपन में ही मृत्यु हो गई थी तब से ही उनके चाचा शत्रुघन राम बच्ची का देखभाल पढ़ाई लिखाई कर रहे थे शत्रुघन राम एक पिता का फर्ज निभाते हुए कन्या का विवाह कर रहे हैं जिसमें वहां के सभी गरीब अमीर मिलकर कन्या के विवाह में चढ़ – बढ़कर मदद कर रहे थे कन्या के चाचा जब समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह को मिलकर मदद के लिए बोले तो धर्मेंद्र सिंह ने कन्या के विवाह में मदद के तौर पर खाद सामग्री आटा,चावल, आलू, प्याज,मसाला,तेल एवं आर्थिक मदद करके कन्या के विवाह में सहयोग किया
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चाहे वह रिविलगंज हो सदर हो कहीं भी अपनी बेटी के विवाह में आते हैं तो उन्हें मैं अपनी खुशी से जितना हो मदद करता हूं और सदैव कन्याओं का विवाह में मदद करता रहूंगा