सिसवा कबड्डी प्रीमियर लिंग में नराव कप जीतकर दर्शकों का होश उड़ा दिया।।
1 min read
सिसवा कबड्डी प्रीमियर लिंग में नराव कप जीतकर दर्शकों का होश उड़ा दिया।।
बिहार का खेल मैं से एक सुप्रसिद्ध खेल कबड्डी है जो बचपन से ही लोग खेलते आते हैं वही मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नरहरपुर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2 टीमों के बीच में कबड्डी का प्रतियोगिता शुरू हुआ नराव एवं सरैया के बीच कबड्डी खेला गया
कबड्डी का खेल रोमांस था देखते देखते नारा के टीम ने 58 वही देखते-देखते सरैया के टीम ने 23 गोल भाग मारी दर्शकों में उत्साह का आनंद का एक अलग ही नजारा देखने को मिल रही थी सभी का होश उड़ गया जब नराव का टीम ने 58 लीड किया और विजय घोषित किया गया वही नराव टीम को फ्रीज देकर एवं कब देकर सम्मानित किया गया
वही दूसरे सरैया टीम को रेंजर साइकिल देकर एवं कब देकर सम्मानित किया गया मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति पन्नालाल सिंह, रंजीत ब्याहुत , मुखिया संजय मिश्रा, गौरीशंकर ,संजीव कुमार तजमुल हक एवं कार्यकर्ता मकसूदन शर्मा, मंटू कुमार कार्यक्रम में सहयोगी करता मुन्ना सिंह, मनमोहन शर्मा एवं अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे