छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएं डॉ विजया रानी सिंह
1 min readछपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ विजया रानी सिंह ने आज नामांकन कराया उन्होंने प्रेस वार्ता में बताएं कि छपरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं आगे आई हूं और मैं महिला हूं और 30 वर्षों से अभी तक कोई महिला विधायक के लिए नामांकन नहीं कराया गया था लेकिन मैं लगता छपरा विधानसभा क्षेत्र से समाज के हर गतिविधियों में कार्य करते हुए और मैं 30 वर्षों से छपरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा कर रही हूं आज मुझे वह सेवा का फल लेने का मौका मिला है
आज मैं नामांकन कर आई हूं और मैं विश्वास के साथ कह रही हूं कि छपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास का एक सबसे बड़ा दावा होगा हमारा अभी तक जो भी प्रत्याशी छपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए काम किए हैं उनके लिए मुझे कुछ नहीं कहना है छपरा वासी उन को अच्छी तरह से जानते हैं क्या विकास किए हैं और क्या विकास के दावा करते हैं मैं हमेशा कहती हूं और आज भी कहते हुए मुझे फक्र होता है विकास के रास्ते पर चलने का एक सबसे बड़ा विकल्प आज मुझे मिला है और सभी छपरा वासियों से निवेदन करती हूं कि मेरे 30 साल की जो मजदूरी है
मुझे एक- एक वोट करके अपना मजदूरी का कर्ज निभाए और मुझे विजई बनाने का एक बार मौका दें तो विकास क्या होता है मैं करके दिखाऊंगी डॉ विजया रानी निर्दलीय प्रत्याशी वही मौजूद डॉ राजीव कुमार सिंह उन्होंने कहा कि छपरा वासी से मुझे जो उम्मीद है उस उम्मीद के साथ जनता मेरे साथ खड़ा रहेगा और मैं हमेशा जनता के भलाई के लिए मैं आगे आया हूं और मुझसे जितना होता है मैं हमेशा छपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास के हर पथ पर आगे आया हूं और आगे आता रहूंगा
वही नामांकन में मौजूद डॉ अमित कुमार सिंह डॉ नताशा सिंह एवं डॉ प्रमोद कुमार सिंह वहीं कार्यक्रम में मौजूद रीना देवी ,अखिलेश कुमार सिंह ,पप्पू कुमार सिंह कृष्णकांत शाही ,राहुल कुमार एवं नामांकन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे सभी नारेबाजी कर रहे थे और जित की अग्रिम बधाई डॉ विजया रानी को कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत एवं माला पहनाकर नारेबाजी की है