कम समय में ही अपना अलग पहचान बना रहे हैं अभिनेता एवं निर्माता नीतीश कुमार द्विवेदी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने अलग ही पहचान बना रहे हैं निर्माता/ अभिनेता नितीश कुमार द्विवेदी भोजपुरी फिल्मों में बहुत सारे कलाकार अपना अपना जलवा दिखा कर एक अलग शिखर पर जाने का पहचान बनाते हैं लेकिन बात करें बिहार के आन बान शान सिवान जिला के एक अलग पहचान देने वाले युवा कलाकार जो कम उम्र में ही अपनी एक अलग पंखों की उड़ान दे रहे हैं जल्दी फिल्म आने वाली है तीन देवियां जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्रीज के बहुत ही बड़े बड़े कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे हैं जिसके निर्माता नितेश कुमार द्विवेदी एवं मुकेश पाल और निर्देशक दिलीप जायसवाल जी जिन्होंने भोजपुरी की एक अलग ही फिल्म बनाने का शुरुआत कर चुके हैं तीन देवियां फिल्म के मुख्य रोल में नजर आएंगे साथ में अभिनेता मनोज तिवारी, अभिनेता मनोज पांडे, अभिनेता ओम काशी, अभिनेता सूरत सा ,अभिनेता मुकेश पाल, अभिनेता रितेश पंडित, अभिनेत्री निधि झा, अभिनेत्री काजल यादव, अभिनेता प्रीतम शाह, अभिनेता अवधेश मिश्रा, अभिनेता अयाज खान, अभिनेता प्रकाश जैसे, अभिनेता देव सिंह , अभिनेता के के गोस्वामी इस फिल्म में अपना अहम भूमिका देकर भोजपुरी फिल्म की अलग ही पहचान बनाने में सभी कलाकार लग चुके हैं आने वाली फिल्में जिसका शूटिंग हो चुकी है शुभ समाचार ,मैं मजनू तेरा ,राम नगीना ,पति पत्नी और गायिका जल्द ही यह सब फिल्म आपके अपने घर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा फिर आने वाली फिल्म जो कि जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाला है जोर जोरू जमीन ,सन्यासी ,हम पांच इस फिल्म में भोजपुरी के अनेकों कलाकार काम करने जा रहे हैं अपना अभिनय करके इस फिल्म को अलग ही पहचान देंगे
जैसे कि आप सभी अन्य कलाकारों को अपना प्यार आशीर्वाद दिए उसी प्रकार बिहार के लाल सिवान जिला का आन बान शान नितीश कुमार द्विवेदी को अपना आशीर्वाद और प्रेम दे की आने वाली हर फिल्म सुपर डुपर हो और आप सभी के दुलारो से अन्य कई फिल्म सुपरहिट हो चुकी है तो यही प्यार आशीर्वाद अभिनेता एवं निर्माता नीतीश कुमार द्विवेदी आप सभी से कामना करते हैं प्रेम की दरिया में अपना स्नेह और प्यार अपने माता-पिता एवं गुरू को सम्मान करते हुए जिसमें आशुतोष खैरे जी एवं अजय सिंह और भोजपुरिया माटी फाउंडेशन एवं भोजपुरिया माटी न्यूज़ के संस्थापक श्री उज्जवल जी का अपना प्यार और स्नेह हमेशा बनाए रखने के लिए प्रभु से कामना करता हूं जिस तरह हर किसी की खुशी में चार चांद लगती है उसी तरह नीतीश कुमार द्विवेदी आगे बढ़ें हम सभी की बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं हैं एक नई फिल्म नई ऊर्जा के साथ …आशीर्वाद दे 🙏