पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जदयू में शामिल, पढ़िए कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
1 min read
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जेडीयू में हो गए हैं शामिल, कुछ ही समय पहले उन्होंने लिया था वीआरएस:
बता दें कि रविवार को बिहार के पूर्व डीजीपी रह चुके गुप्तेश्वर पांडे राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक गुप्तेश्वर पांडे नीतीश कुमार के आवास पर ही इस पार्टी में सम्मिलित हुए। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडे को अपने जिला बक्सर से चुनाव लड़ते हुए देखा जा सकता है।
गुप्तेश्वर पांडे ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात:
शनिवार को देखा गया कि जेडीयू दफ्तर में गुप्तेश्वर पांडे करीब 10 मिनट तक थे। अतः इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात के दौरान बातचीत की। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने इस बात के लिए हामी नहीं भरी थी कि वे किसी दल विशेष में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह केवल शिष्टाचार मुलाकात करने के उद्देश्य से ही आए हैं क्योंकि सीएम के द्वारा बतौर डीजीपी काम करने के लिए एक अच्छा माहौल दिया गया।
गुप्तेश्वर पांडे ने की नीतीश सरकार के कार्यों की प्रशंसा:
गुप्तेश्वर पांडे ने यह इशारा किया था कि उनके समर्थकों द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई जा रही है। इसी दौरान उनके द्वारा नीतीश सरकार की शराबबंदी से लेकर सड़क और बिजली से संबंधित हो रहे सभी कार्यों की प्रशंसा भी की गई।
रिया चक्रवर्ती पर औकात से जुड़ी टिप्पणी की थी गुप्तेश्वर पांडे ने:
गुप्तेश्वर पांडे पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं और इसका कारण यह था कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर औकात से जुड़ी विभिन्न टिप्पणियां भी की थी, जो सुशांत सिंह राजपूत के केस से संबंधित थी। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे पहले पूर्व डीजी नहीं है जो रिटायरमेंट के बाद अपनी सियासी पारी खेलने के लिए तैयार है।
रिपोर्टर- प्रिया बर्णवाल