सोनू सूद से बच्चे को मिला पढ़ने के लिए मोबाइल, खुशी में बच्चे ने पॉपकॉर्न की पार्टी । पढ़िए पूरी ख़बर
1 min read
सोनू सूद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है जिन्होंने लोगों की मदद करने में कभी हार नहीं मानी। कुछ ही दिनों पहले सोनू सूद ने एक हैप्पी नाम के बच्चे को ऑनलाइन क्लास करने के लिए स्मार्टफोन दिया क्योंकि बच्चे ने इसके लिए विशेष आग्रह किया था। इस पर सोनू सूद ने बच्चे से कहा कि यदि वह उन्हें पॉपकॉर्न की पार्टी देने के लिए राजी हो जाता है तब वह उसे फोन जरूर दे देंगे।
10 घंटे के अंदर ही बच्चे को मिल गया मोबाइल फोन:
इसके बाद सोनू सूद ने 10 घंटे के अंदर ही अंदर बच्चे को मोबाइल फोन दिला दिया। हैप्पी की तरफ से जब यूज़र ने सोनू सूद को यह ट्वीट किया कि आप पॉपकॉर्न खाने कब आ रहे हैं, तभी सोनू सूद ने कुछ खास अंदाज में इसका जवाब दिया।
यूज़र ने सोनू सूद को पॉपकॉर्न की दी दावत:
हैप्पी की तरफ से यूजर ने सोनू सूद सूद से कहा कि उन्होंने 10 घंटे के अंदर ही अंदर बच्चे को ऑनलाइन क्लास करने के लिए फोन तो दिला दिया है। इसके साथ ही अब उनकी बारी है कि वह सोनू सूद को अपनी तरफ से पॉपकॉर्न की पार्टी दे। इसके जवाब में एक्टर ने यह जवाब दिया कि हैप्पी काफी हीरो लग रहा है और यह भी कहा कि मैं जल्दी ही पॉपकॉर्न खाने के लिए आने वाला हूं।
सुर्खियां बटोर रही है सोनू सूद की ट्वीट:
सोनू सूद ने जिस प्रकार एक अलग ही अंदाज में ट्वीट किया है उसके माध्यम से सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रही है। लोग इस पर विभिन्न प्रकार के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद द्वारा की गई पहल यही नहीं है वह कई बार लोगों की मदद करते नजर आते हैं।
कोरोना महामारी में भी बनाई एक अलग पहचान:
खबरों के मुताबिक सोनू सूद एक ऐसे सुपर हीरो साबित हुए हैं जो कोरोना जैसी महामारी में भी एक अलग स्थान बना चुके हैं। इन्होंने विदेश में फंसे हुए छात्रों को उनके देश में पहुंचाकर काफी मदद की है। हाल ही में एक्टर ने ऑनलाइन क्लासेज करने के लिए बच्चों को मोबाइल फोन प्रदान किया है।
रिपोर्टर- प्रिया बर्णवाल