असवैधानिक तरीके से सरकार गिराने की साज़िश में भाजपा- गहलोत
1 min read
आज आ सकता है बड़ा फैसला
राजस्थान की सियासी संग्राम थमने का नाम नही ले रही हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, गहलोत ने चिट्ठी के जरिए कहा है कि चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है।
उन्होने साफ साफ कहा की सरकार गिराने में भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल हैं, इस साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हाथ है। अपनी पार्टी की जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा की हमारी पार्टी के अति महत्वकांक्षी नेता भी इसमें शामिल हैं सीएम ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार गिराने की कोशिश हो रही है
सीएम अशोक गहलोत की ओर से ये पत्र 19 जुलाई को लिखा गया था, जो अभी-अभी सामने आया है, गहलोत ने मध्य प्रदेश सरकार गिराने का भी जिक्र पत्र में किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कमलनाथ सरकार भी बीजेपी की साजिश की वजह से गिरी थी।
गहलोत ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हमारी प्राथमिकता जनता की मदद करना हैं, लेकिन राज्य में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश चल रही है, लेकिन हमारी सरकार सुशासन बरकरार रखते हुए अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
गौरतलब है कि इस सियासी घमासान के बीच कुछ रोज पहले सरकार गिराने से जुड़ा कथित ऑडियो सामने आया था. उसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है, जो कि भंवरलाल शर्मा के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. इसी को लेकर राजस्थान की SOG टीम गजेंद्र सिंह का वॉयस सैंपल लेने पहुंची थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
इस टेप कांड में बीजेपी नेता संजय जैन को एसओजी ने गिरफ्तार किया था। विधायक खरीद-फरोख्त मामले में गिरफ्तार संजय जैन को जिला अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है, इससे पहले 18 जुलाई को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर भेजा था।
Amazing
शुक्रिया