टेस्टिंग मामले पर हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का अपमान किया ललन सिह ने : राकेश रौशन, प्रदेश अध्यक्ष लोजपा(आईटी सेल)
1 min read
पटना ( राजनीति चौक) – गत 11अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ट्वीट बिहार मे कोरोना की टेस्टिंग बढाने के लिये आया था जिसका समर्थन करते हुये लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा ट्वीट किया गया कि कोरोना टेस्टिंग बढाने की माँग लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पहले से ही की जा रही है। लोजपा द्वारा किये गये ट्वीट मे आगे लिखा गया कि अब विश्वास हो रहा कि प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप के बाद बिहार सरकार टेस्टिंग बढायेगी ताकि बिहार ने कोरोना को नियंत्रित किया जा सके। इस ट्वीट के बाद जद (यू) के सासंद श्री ललन सिंह जी ने व्यंग्यात्मक रूप से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी और परोक्ष रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को कालीदास की संज्ञा दे डाली और कहा कि ये लोग जिस डाली पर बैठते है उसी डाल को काटते है। पार्टी के सभी साथियों के साथ-साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रशंसको के समझ के परे है कि आदरणीय प्रधानमंञी जी के द्वारा कोरोना टेस्टिंग बढाने के संदर्भ मे किये गये ट्वीट का समर्थन करने पर क्यों ललन सिह जी को तकलीफ हुई।
उनके इस वक्तव्य से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रशंसको मे घोर रोष व्याप्त है। लोक जन शक्ति पार्टी के कई वरिष्ठ साथियो ने इस पर अपनी कड़ी आपति दर्ज करायी है। पार्टी ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को आदर्श माना है परन्तु आदरणीय प्रधानमंत्री जी और उसके बाद पार्टी के द्वारा बिहार के हित मे लिखे जाने पर जद (यू) के वरिष्ठ नेता का यह वर्ताव प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व पर प्रश्न उठाता है। नीतीश कुमार जी को भी प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद प्राप्त है। उसके बावजुद ललन सिह प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी पर व्यंग्य कस रहे है। पार्टी का एक-एक कार्यकर्त्ता और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का प्रशंसक जद(यू) नेता के इस बयान से काफी क्षुब्ध और आक्रोशित है। लोक जनशक्ति पार्टी आईटी सेल इस व्यक्तव्य की घोर निंदा करती है।